Mere Mehboob Pyaare Masiha Lyrics
Mere Mehboob Pyaare Masiha
मेरे मेहबूब प्यारे मसीहा
किस जगह तेरा जलवा नहीं है
किस जगह तेरी शौहरत नहीं है
किस जगह तेरा जलवा नहीं है |
1 . आँख वालो ने तुझको है देखा ,
कान वालो ने तुझ को सुना है ,
तुझको पहचानते है वो इन्सां
जिनकी आँखों पे पर्दा नहीं है
2 . लोग पीते है और गिर जाते है
मै तो पीता हूँ गिरता नहीं हूँ
मैं तो पीता हूँ दर पे मसीह के
वो अंगूरों का शीरा नहीं है
3 . मर गयी थी वो याईर की बेटी ,
तूने उसपे निगाहें करम की ,
कर दिया जिन्दा उसको ये कहकर ,
वो तो सोती है मुर्दा नहीं है
4 . में तो देता हूँ उसकी गवाही
मेने ज़िन्दगी मसीहा से पायी
अब तो िन्दगी है तेरे हवाले
मैं तो तेरा किसी का नहीं हूँ
Comments
Post a Comment