Aaj Ka Ye Din Yahowa Ne Banaya Hai lyrics
आज का दिन यहोवा ने बनाया है
हम इसमें आनंदित हो आनंदित हो
१- प्रभु को महिमा मिले,
चाहे हो मेरा अपमान
वो बढे मैं घटु ,
रहे इसी का ध्यान -२
२- स्तुति प्रशंषा करे क्यो न कुछ होता रहे
उसको हम भाते रहे चाहे जहां भी रहे -२
३- आता हूँ तेरे पास मुझको है तुझसे आस
मुझको कबूल करले पापों से शुद्ध कर दे -२
४- जीवन से ज्योति जले ,जीवन ये एसा बने
ज्योति में चल हम सके यही दुआ है तुझसे -२
Thank you for being here. Subscribe us for Hindi Christian Music and other useful stuffs.
Follow us on Facebook - https://www.facebook.com/gospelactous God bless you.

Comments
Post a Comment