Aao Vishwasiyon Lyrics -Nation of Worship - O Come All Ye Faithful
Verse 1
आओ विश्वासियों
ख़ुशी और जय मनाओ
अब आओ चलें हम बेथलहेम
आओ निहारो दूतों के राजा को
Chorus
अब आओ हम सराहें
अब आओ हम सराहें
आओ मिलकर सराहें
मसीह प्रभु को
Verse 2
आओ सब फरिश्तों
आनंद के गीत गाओ
और गाओ सब स्वर्ग के वासियों
आओ और देखो , जन्मा है स्वर्ग का राजा
Chorus*
Bridge
सारी महिमा के योग्य
सारी स्तुति के योग्य
सारे आदर के योग्य
बस तू है येशु
Comments
Post a Comment