Aawaz Uthaege Hum Saaz Bajaege Lyrics
आवाज़ उठाएगे हम साज बजायेगे
है येशु महान अपना ये गीत सुनायेगे
१- संसार की सुन्दरता में ये रूप जो तेरा ही
इन चाँद सितारों में है अक्स जो तेरा ही -२
महिमा की तेरी बातें हम सबको बतायेगे
है येशु .....
२- दिल तेरा खजाना है एक पाक मोहोब्बत का
थाह पा न सका कोई सागर है तू उल्फत का-२
हम तेरी मोहोब्बत से दिल अपना सजायेगे
है येशु .......
३- न देख सका हमको तू पाप के सागर में
और बनके मनुष्य आया आकाश से सागर में -२
मुक्ति का तू दाता है दुनिया को बतायेगे
है येशु ......
Thank you for being here. Subscribe us for Hindi Christian Music and other useful stuffs.
Follow us on Facebook - https://www.facebook.com/gospelactous God bless you.

Comments
Post a Comment