Aaya Tu Jag Me Ujiyala Banke Lyrics
आया तू जग में उजियाला बनके
आया तू दिल में मेरे हाल्लेलुयाह
शमा जला दे ज्योति चमका दे
दिल में येशु जी मेरे
१. प्यासी थी आत्मा मेरी , अँधेरे में डूबी थी
चमका जग का तारा जब , भाग्य खुला हमारा तब
मेरा येशु दुनिया को बचाने आ गया
२. बंधन तोडा मौत का , आशा नयी दे गया
मुझको कोई डर नहीं दुनिया मेरा घर नहीं
मेरा राजा आएगा , ले जाने को मुझको
३. हरदम तुझे मै भजु , भक्ति मैं तेरी करू
मेरे लिए मरा तू , मेरे लिए जिया तू
मेरे लिए तूने बलिदान दे दिया
Comments
Post a Comment