Ashish Tumse Chahte Hai - Lyrics- Hindi Christian Song
Ashish Tumse Chahte Hai
आशीष तुमसे चाहते है
हे स्वर्गीय पिता हम आते है
1. न कोई खूबी है न लियाकत
बख्शो हमको अपनी ताकत (2)
खाली दिलो को लाते है (2)
2. हमने बहुत ख़ताये की है
रहे निकम्मे जफाये की है (2)
शर्म से सर झुक जाते है (2)
3. तुम हो शक्तिमान प्रभु जी
दया भी है अपार प्रभु जी (2)
स्तुति हम सब गाते है (2)
4. भूलो न इन बन्दों को तुम
क्रूस पर दुःख जो सहते थे तुम (2)
उस ही प्रेम को चाहते है (2)
Comments
Post a Comment