Awaaz Uthaege Hum Saaz Bajaege - Lyrics- Hindi Worship
Awaaz Uthaege
आवाज़ उठाएगे ,
हम साज़ बजाएगे
है येशु महान अपना
ये गीत सुनाएँगे
1. संसार की सुंदरता में
ये रूप जो तेरा ही ,
इन चाँद सितारों में
है अक्श जो तेरा ही (2)
महिमा की तेरी बातें ,
हम सबको बताएगे , है येशु महान
2. दिल तेरा खजाना है
एक पाक मोहब्बत का
थाह पा न सका कोई
सागर है तू उल्फत का (2)
हम तेरी मोहोब्बत से
दिल अपना सजाएगे , है येशु महान
3. न देख सका हमको
तू पाप के सागर में
और बनके मनुष्य आया
आकश से सागर में (२)
मुक्ति का तू दाता है
दुनिया को बताएगे , है येशु महान
Comments
Post a Comment