Bethlehem Ki Choti Nagariya - Lyrics - Gospelactous
बेथलेहम की छोटी नगरिया
सूनी पड़ी थी जिस रात
खुदा ने भेजी , चरनी में नजात
दूर हुआ तब सब अँधियारा
१. दूर से जग मग दूर से
जग मग चमक रहा है
उसका प्यारा नूर आया
तू जग में जन्म लेने
देने हमको नजात
दूर हुआ तब सब अँधियारा
२. देखो हमसे कह रहा है
सुबह का प्यारा तारा
आया मसीहा मुक्तिदाता
देने सबको नजात
दूर हुआ तब सब अँधियारा
Comments
Post a Comment