Chaak Par Apni Rakh Mujhe lyrics
दिल से आराधन करू मैं ,
इस जुबान से नाम तेरा ही लूं मैं ,
पूरे दिल से आराधन करू में ,
इस जुबान से नाम तेरा ही लू मैं
करता हूँ तेरा शुक्रिया मैं प्रभु ,
करता हूँ तेरा शुक्रिया मैं
तेरे फजल में तेरी दया में लिपटा मैं रहता हूँ ,
तेरे फजल में तेरी दया में , लिपटा मैं रहता हूँ ,
मैं रहता हूँ
जब होता हूँ बेचैन कभी ,
तेरी रूह तब मुझको थामती है ,
मेरी मुश्किलों में हर एक गम और दर्द में
खुदावंद तू ही मेरा शाफी है (2)
जब लेता हूँ , मैं नाम तेरा तेरी सामर्थ को तब मैं देखता हूँ
तुझसे मिली है बरकत मुझे , महफूज़ तेरे संग में रहता हूँ (2)
Comments
Post a Comment