Gunhegaron Ko Dene Sahara Lyrics - Gospelactous

  गुनहगारों को देने सहारा 

आया चरनी में तारणहारा 

येशु प्यारा मसीहा हमारा 

आया जग का खेवनहार 

१. मैदानों में दूतों ने गाया 

पैगाम ख़ुशी का सुनाया 

पैदा हुआ है येशु हमारा 

मरियम की आखों का तारा 

आया चरनी में तारणहारा 

२. मैदानों में करते रखवाली 

चमकी रोशिनी खूब निराली 

पैदा हुआ है  येशु जलाली 

मरियम की आखों का तारा 

आया चरनी में तारणहारा 

३. सोना , मुर्र , लोबान चढ़ाने 

अपने मुंजी को शीश नवाने 

सारे भूखे और प्यासों का प्यारा 

आया चरनी में तारणहारा 

४. तुम भी जाकर नज़र चढ़ाओ 

दिल के दाग मसीह को दिखाओ 

सारे भूखो और प्यासों का प्यार 

आया चरनी में तारणहारा 


Comments

Popular posts from this blog

Swagat Pavita Aatma - Welcome Holy Spirit - Lyrics

Dhanyawaad Ke Saath Stuti Gaunga - Lyrics and Chords - Gospelactous

Tu Raaj Kare Lyrics and Chords - Sheldon Bhengra