Hai Anand Hai - Sheldon Bhangera - lyrics
इतिहास की गवाही है
मिर्त्युन्जय हमें बचाता है ,
गाये हम येशु जिंदा है
क्रूस खली कब्र भी
उने लायी अनंत ज़िन्दगी ,
चीखें हम येशु जिंदा है .......जिंदा है
है आनंद है , आनंद है ,
मेरे पाप सारे धुल गए हैं ,
आनंद है आनंद है
मैंने पाया नया जीवन है ,
हूँ मैं बदला सदा के लिए
खड़े जब उस स्थान में ,
मैं स्वतंत्र तेरे सामने ,
येशु तू है मेरा मैं तेरा
बेहद ख़ुशी बेहद चैन ,
सारे दर्द अब आखिर थामेंगे
मनाएं येशु जिंदा है , जिंदा है ,
हो गाऊंगा मैं , तेरे लिए , जो तूने छुडाया मुझे
हो , गाऊँगा मैं तेरी ही जय जो तूने छुड़ाया मुझे
है आनंद है ............
Comments
Post a Comment