Hai Di Awaaz Farishton Ne - Lyrics - Christmas Song- Gospelactous

 है दी आवाज़ फरिस्तों ने 

ज़मीं के लोगों को 

उतर आया जहां में आज 

खुदा इंसान बनके , है दी आवाज़ 

1. वो आया है गुनाह की कैद से 

आज़ाद करने को 

जो उजड़े जिंदगी के बाग़ 

उन्हें आबाद करने को 

न हो मायूस (2) खुदा आया 

उम्मीदों का जहां बनके 

उतर आया जहां में आज 

खुदा इंसान बनके 

2. हमारे वास्ते वो आसमानी प्यार लाया है 

नया जीवन नयी राहें , नया संसार लाया है 

कभी जो ख़त्म (2) न हो आया ऐसी दास्ताँ बनके 

उतर आया जहां में आज खुदा इंसान बनके 

3. जो बैठे  अंधेरों में वो आये रौशनी लेले 

ग़मों में रहने वाले ज़िन्दगी की हर ख़ुशी लेले 

वो ( 2) खुदा इंसान मेहरबान बनके 

उतर आया जहां में आज 

खुदा इंसान बनके 

Comments

Popular posts from this blog

Swagat Pavita Aatma - Welcome Holy Spirit - Lyrics

Dhanyawaad Ke Saath Stuti Gaunga - Lyrics and Chords - Gospelactous

Tu Raaj Kare Lyrics and Chords - Sheldon Bhengra