Jashan Manao -Lyrics - Jaago Music
कोरस
जशन मनाओ , जशन मनाओ
आज येशु में जशन मनाओ (2)
१. जग का मसीहा आया है
जन्नत को साथ लाया है (2)
आओ मिलकर उसकी जयजयकार करे
येशु में हम जशन मनाएंगे
२.चरनी में पैदा हुआ राजकुमार
दुनिया का करने आया उद्धार (२)
आओ मिलकर उसकी जयजयकार करे
येशु में हम जशन मनाएंगे
३. दूतों के संग मिल गायें
स्तुति गीत अब भजते जाए
आओ मिलकर उसकी जयजयकार करे
येशु में हम जशन मनाएंगे
Comments
Post a Comment