Kitna Haseen Vayda Lyrics - Gospelactous
Kitna Haseen Vayda Ye
कितना हसीन वायदा ये
किया खुदावंद ने
जहां दो या तीन जमा हों
मैं हूँ वहां हाज़िर उनमे
1. तुझे अकेला न छोड़ू में
रूह अपनी भेजू
तुझे अनाथ भी न छोड़ू
एक मददगार भेजू
येशु के सिवाय ये कब है
बात कही किसने - (2)
2. दस्तक वो देता है चाहे,
हर दिल में आना
भरता उसको रूह से अपनी
जिसने उसे जाना
जिसका बने है माली वो
कलियाँ लगे खिलने (2)
3. रूहे पाक जो हाजिर है और
रहे खुशामदी
इज्जत दौलत शोहरत जिसकी
उसकी करे तम्जीद
रूह के शोले बरसे जब फिर
बदन लगे जलने (2)
Comments
Post a Comment