Mahima Se Tu Jo Bhara Hua - Lyrics
Mahima Se Tu Jo Bhara Hua
1. महिमा से तू जो भरा हुआ
ज्योति में सदा रहने वाला
मनुष्य में तूने जन्म लिया
फिर से येशु जग में तू आयेगा
आयेगा येशु आयेगा (2)
2. भूमि आकाश में समां न सका
मंदिरों में तू रह न सका
नम्र होकर चरनी में पैदा हुआ
मनो में हमारे घर तू बना
घर तू बना येशु (2)
3. खेमे में आकर तू ही बसा
लोगों को अपने लिए फिरा
अगनि और बादल में तू ही दिखा
फिर से येशु अपना जलवा दिखा
जलवा दिखा येशु जलवा दिखा (2)
4. दानिएल की तूने प्रार्थना सुनी
एज्रा की तूने सहायता की
बाबुल में तूने बेदारी भेजी
अपने लोगों को फिर से दे रिहाई
दे रिहाई येशु दे रिहाई (2)
5. तू ही हमारा राजा है
तू ही मुक्तिदाता है
फिर से आने वाला है
प्यारे प्रभु येशु तू जल्दी आ
जल्दी आ येशु जल्दी आ (2)
Comments
Post a Comment