Mero Man Lago Yeshu Ji Ke Dhyan - Lyrics - Gospelactous
Mero Man Lago
मेरो मन लागो ( 2)
येशुजी के ध्यान प्रभु जी के ध्यान
1. प्रेम तेरे की रीत निराली
तेरी निराली शान (2)
2. पापिन कारण क्रूस उठाया
दे दी अपनी जान (2)
3. जो कोई तेरी शरण में आया
बच गए उसके प्राण (2)
4. प्रार्थना में जो कुछ तुझसे माँगा
पूरे किये अरमान (2)
5. जिसने तेरा दामन छुवा
पायी शिफा उसी आन (2)
6. विनती हमारी सुनिए येशु जी
दीजे अपना ज्ञान (2)
Comments
Post a Comment