Naare Lagao Or Gaao Re - Lyrics
नारे लगाओ और गाओ रे
झंडा मसीह का फैलाओ रे
हाल्लेलुयाह हाल्लेलुयाह ( 2 )
1. जीवन से उलझा हुआ राही
येशु के पास तुम आओ रे
गम की ये राहें सब छोड़ो
जिंदगी में अब कुछ जोड़ो रे
2. लम्बा सफर जिंदगी का
सच्चाई कोई न जाने रे
आखें ऊपर को लगाओ
येशु के पास तुम आओ रे
3. येशु का मृत्यु हुआ है
पापों का अंत हुआ है
खुशियां वो बाँट रहा है
प्रेम प्रेम की धारा बही है |
Comments
Post a Comment