Prabhu Mahaan Vicharu Karya Tere - Lyrics
1. प्रभु महान वीचारु कार्य तेरे
कितने अद्भुद जो तूने बनाये
देखूँ तारे सुनू गर्जन भयंकर
सामर्थ तेरी सारे भूमण्डल पर
प्रशंषा होवे प्रभु येशु की
कितना महान - कितना महान (2)
2. वन के बीच में , तराई मध्य विचरू
मधुर संगीत मैं चिड़ियों का सुनु
पहाड़ विशाल से , जब मैं नीचें देखु
झरने बहते लगती शीतल वायू
प्रशंशा। ....
3. जब सोचता हूँ की पिता अपना पुत्र
मरने भेजा है वर्णन से अपार
की क्रूस पर उसने मेरे पाप सब लेकर
रक्त बहाया की मेरा हो उद्धार
४. मसीह आवेगा शब्द तुरही का होगा
मुझे लेगा जहां आनंद महान
तब झुकूँगा साथ आदर भक्ति दीनता
और गाऊँगा प्रभु कितना महान
Comments
Post a Comment