To Gao Halleluyah- lyrics Yeshu ne hume chudaya hai
येशु ने हमें छुड़ाया है ,
पापों के जाल से ,
येशु ने हमें बचाया है
शैतान की चाल से
तो गाओ हल्लेलुयाह
तो गाओ हल्लेलुयाह ,
तो गाओ हल्लेल्लुयाह ,
तो गाओ हल्लेलुयाह
हम ने शान्ति पायी है येशु के नाम से ,
हम ने पायी है शिफा मुक्ति श्रापों से
तो गाओ हल्लेलुयाह.....
अब हम ना डरेगे येशु जो साथ है
शैतान से हम लड़ेगे येशु के नाम से
तो गाओ हल्लेलुय्हा.....
शालोम शांति और सलाम
लाये है आपके नाम ,
शालोम शांति और सलाम
मेरे येशु का पैगाम
तो गाओ हल्लेलुयाह
Comments
Post a Comment