Tu Hi Rabb Hai - Lyrics Yeshua Band
तू
ही रब्ब है तू ही सब है ,तू ही कल था तू ही अब है ,
तू ही सबसे अलग है
करते है तुझको हम सलाम
सबसे ऊँचा है जो नाम
उसको करते हम प्रणाम
सबसे ऊँचा है जो नाम
येशु नाम (5)
1. देखे है हमने लाखों ऐसे ,
पर तेरे जैसा कोई नहीं रे ,
ऐसे वेसे तो है कितने ,
पर दीवाने हम तो है तेरे
तू ही है आशा मेरा भरोसा ,
तू ही है मेरा बस ही एक खुदा
2. आये है हम इस जगह पे
येशु का नाम ऊँचा उठाने ,
हम करेगे बल्ले बल्ले
और बोलेंगे आवाज़ उठाके
तू ही है मेरा बस ही एक खुदा
बोलो नाम येशु नाम येशु नाम (१०)

Comments
Post a Comment