Vandana Karte Hai Hum - Lyrics
वंदना करते हैं हम
वंदना करते हैं हम
हृदय को तेरे सामने
लाकर रखते है हम
1. हृदय में मेरे मसीहा
जीवन दीप जला
हृदय के पापों को धोकर (2)
प्रेम की राह दिखा |
2. मैं हूँ निर्बल मानव
पापों के सागर में खोया (2)
अब तुम सम्भालो यीशु जी
भव सागर में हूँ खोया |
3. शक्ति दे दे मुझको
मेरा नहीं कोई मीत (2)
जीवन को मेरे ले लो
गाऊ मैं तेरे ही गीत |
Comments
Post a Comment