Posts

Showing posts from January, 2025

Gunhegaron Ko Dene Sahara Lyrics - Gospelactous

   गुनहगारों को देने सहारा  आया चरनी में तारणहारा  येशु प्यारा मसीहा हमारा  आया जग का खेवनहार  १. मैदानों में दूतों ने गाया  पैगाम ख़ुशी का सुनाया  पैदा हुआ है येशु हमारा  मरियम की आखों का तारा  आया चरनी में तारणहारा  २. मैदानों में करते रखवाली  चमकी रोशिनी खूब निराली  पैदा हुआ है  येशु जलाली  मरियम की आखों का तारा  आया चरनी में तारणहारा  ३. सोना , मुर्र , लोबान चढ़ाने  अपने मुंजी को शीश नवाने  सारे भूखे और प्यासों का प्यारा  आया चरनी में तारणहारा  ४. तुम भी जाकर नज़र चढ़ाओ  दिल के दाग मसीह को दिखाओ  सारे भूखो और प्यासों का प्यार  आया चरनी में तारणहारा 

Bethlehem Ki Choti Nagariya - Lyrics - Gospelactous

  बेथलेहम की छोटी नगरिया  सूनी पड़ी थी जिस रात  खुदा ने भेजी , चरनी में नजात  दूर हुआ तब सब अँधियारा  १. दूर से जग मग दूर से  जग मग चमक रहा है  उसका प्यारा नूर आया  तू जग में जन्म लेने  देने हमको नजात  दूर हुआ तब सब अँधियारा  २. देखो हमसे कह रहा है  सुबह का प्यारा तारा  आया मसीहा मुक्तिदाता  देने सबको नजात  दूर हुआ तब सब अँधियारा 

Jagat Me Aaya Hai Taranhara Lyrics - Gospelactous

  जगत में आया है तारणहारा  सुनकर हम पतितों की पुकार  १. पाप का प्याला उसने पिया है  मरके मरण को जीत लिया है  खोला स्वर्ग का द्वार   २.गिरते हुआ को पल में उठाकर  पाप करण का नाम मिटाकर  कर दिया बेडा पार  ३. उठो और उठकर सब गाओ  येशु मसीह का नाम जगाओ  कर दो प्रेम प्रचार 

Kya Din Khushi Ka Aaya Lyrics - Gospelactous

  क्या दिन ख़ुशी का आया  रेहमत का बादल छाया  दुनिया का मुंजी आया  आ.....हा.....हाल्लेलुयाह  1. जिब्राइल फरिश्ता आया  पैगाम ख़ुशी का लाया  सब लोगों को सुनाया  आ.....हा.....हाल्लेलुयाह  2. वह तीन मंजूसी आये  सोना मुर्र लोबान लाये  येशु को नज़र चढ़ाये  आ.....हा.....हाल्लेलुयाह  3. और देखो गड़रिये आये  भेड़ों के बच्चे लाये  येशु को भेंट चढ़ाये  आ.....हा.....हाल्लेलुयाह  4. पूरब से निकला तारा  जिसने किया इशारा  रास्ते का हुआ सहारा  आ.....हा.....हाल्लेलुयाह 

Tera Ho Abhishek Aman Ke Rajkumar Lyrics - Gospelactous

  तेरा हो अभिषेक  अमन के राजकुमार  आज हमारे दिल में जनम ले  हे प्रभु येशु महान (२) 1. घोर अँधेरा था , राहें उलझी थी  ये ज़मीं कुछ थी , आसमा कुछ  था तूने आकर फिर संभाला (2) तेरा प्रेम अपार  2. क्या चढ़ाये हम , भेंट में तुझको  सोना मुर लोबान , पास न देने को  वर दे ऐसा तुझ पे कर दे (२) जीवन अपना निसार  3. लहर बड़े दिन की सदा जहां में रहे  दुआ करे मिलकर , अमन जहां में रहे  हम जहां जिस हाल में हों  करेंगे तेरा प्रचार 

Aao Vishwasiyon Lyrics -Nation of Worship - O Come All Ye Faithful

  Verse 1  आओ विश्वासियों  ख़ुशी और जय मनाओ  अब आओ चलें हम बेथलहेम  आओ निहारो दूतों के राजा को  Chorus अब आओ हम सराहें  अब आओ हम सराहें  आओ मिलकर सराहें  मसीह प्रभु को  Verse 2 आओ सब फरिश्तों  आनंद के गीत गाओ  और गाओ सब स्वर्ग के वासियों  आओ और देखो , जन्मा है स्वर्ग का राजा  Chorus* Bridge सारी महिमा के योग्य सारी  स्तुति के योग्य  सारे आदर के योग्य  बस तू है येशु 

Khushiyon Ki Bahaar Liye - Lyrics - Christmas Song - Gospelactous

  खुशियों की बहार लिए  पापी का उद्धार लिए आया है , आया है मेरा मसीहा (2) १. ऐसा प्रेम किया उसने। ..हां। ....हां.... स्वर्गीय सुख छोड़ा उसने हां। ....हां.... हर पापी को बचाने (२) आया आया आया आया आया है  आया है मेरा मसीहा  २. आओ हम सब मिलकर गाये हां  ....हां.... तबला डफ और झांज बजाये हां ....हां.... सब को गीत सुनाये (२)  आया आया आया आया आया है  आया है मेरा मसीहा 

Hai Di Awaaz Farishton Ne - Lyrics - Christmas Song- Gospelactous

  है दी आवाज़ फरिस्तों ने  ज़मीं के लोगों को  उतर आया जहां में आज  खुदा इंसान बनके , है दी आवाज़  1.  वो आया है गुनाह की कैद से  आज़ाद करने को  जो उजड़े जिंदगी के बाग़  उन्हें आबाद करने को  न हो मायूस (2) खुदा आया  उम्मीदों का जहां बनके  उतर आया जहां में आज  खुदा इंसान बनके  2.  हमारे वास्ते वो आसमानी प्यार लाया है  नया जीवन नयी राहें , नया संसार लाया है  कभी जो ख़त्म (2) न हो आया ऐसी दास्ताँ बनके  उतर आया जहां में आज खुदा इंसान बनके  3.  जो बैठे  अंधेरों में वो आये रौशनी लेले  ग़मों में रहने वाले ज़िन्दगी की हर ख़ुशी लेले  वो ( 2) खुदा इंसान मेहरबान बनके  उतर आया जहां में आज  खुदा इंसान बनके 

Stuti / Praise (Cover)- by Jaago Music Lyrics - Gospelactous

Image
  अब हर एक चीज़ , जिस में है सांस  गाये स्तुति , स्तुति गाये  करूँ स्तुति तराई में ,  और स्तुति पहाड़ पे  करूँ स्तुति जब हो , मुझे शक या यकीन  करू स्तुति जब घेरे , हज़ारो मुझे  क्युकी स्तुति है समंदर , जिसमें शत्रु डूबे  जब तक है सांसे  मेरे पास स्तुति की वजह है  प्रभु की , मेरे मन  स्तुति करता रह , प्रभु की  मेरे मन  करूँ स्तुति ख़ुशी में , और न चाहते भी  करूँ स्तुति यह जानकर , सब तेरे वश में है  मेरी स्तुति है शस्त्र, केवल ध्वनि नहीं  मेरी स्तुति वह गूँज है , जिससे यरीहो गिरे  शांत न रह पाऊँ , खुदा मेरे ज़िंदा  अंदर मैं कैसे रखूँ  स्तुति करता रह , प्रभु की , मेरे मन  स्तुति करने की कितनी वजह है  देखो हर चीज़ गवाह है  तेरी सांस जो हम में जमा है  इंसान तभी तो बना है  तेरी स्तुति हर पल हर युग में  हम गाये प्यार और युद्ध में  रुके न हर दुःख हर सुख में  मिल गाये तू कितना भला है  राजाओ के राजा की , जय जय हो  प्रभुओ के प्रभु की जय जय हो  मुक्तिदाता क...

Aaya Tu Jag Me Ujiyala Banke Lyrics

  आया तू जग में उजियाला बनके  आया तू दिल में मेरे हाल्लेलुयाह  शमा जला दे ज्योति चमका दे  दिल में येशु जी मेरे  १. प्यासी थी आत्मा मेरी , अँधेरे में डूबी थी  चमका जग का तारा जब , भाग्य खुला हमारा तब  मेरा येशु  दुनिया को बचाने आ गया  २. बंधन तोडा मौत का , आशा नयी दे गया  मुझको कोई डर नहीं दुनिया मेरा घर नहीं  मेरा राजा आएगा , ले जाने को मुझको  ३. हरदम तुझे मै भजु , भक्ति मैं तेरी करू  मेरे लिए मरा तू , मेरे लिए जिया तू  मेरे लिए तूने बलिदान दे दिया 

Aayo Re Yeshu Aayo - Christmas Song Lyric

  आयो रे (3) येशु आयो  प्यार का जीवन हमें देने आयो   1. येशु राजा हमको बुलाता  जीवन की हम में ज्योति जलाता  अन्धकार से बचने आयो  प्यार का जीवन हमे देने आयो  2. मुक्ति दाता , येशु प्यारा  जग का वो है , तारणहारा  हमको पापों से बचने आयो  प्यार का जीवन हमे देने आयो 

Jashan Manao -Lyrics - Jaago Music

  कोरस   जशन मनाओ , जशन मनाओ  आज येशु में जशन मनाओ (2)  १. जग का मसीहा आया है  जन्नत को साथ लाया है (2) आओ मिलकर उसकी जयजयकार करे  येशु में हम जशन मनाएंगे   २.चरनी में पैदा हुआ राजकुमार  दुनिया का करने आया उद्धार (२) आओ मिलकर उसकी जयजयकार करे  येशु में हम जशन मनाएंगे  ३. दूतों के संग मिल गायें  स्तुति गीत अब भजते जाए  आओ मिलकर उसकी जयजयकार करे  येशु में हम जशन मनाएंगे 

Kitna Haseen Vayda Lyrics - Gospelactous

  Kitna Haseen Vayda Ye कितना हसीन वायदा ये  किया खुदावंद ने  जहां दो या तीन जमा हों  मैं हूँ वहां हाज़िर उनमे  1. तुझे अकेला न छोड़ू में  रूह अपनी भेजू  तुझे अनाथ भी न छोड़ू  एक मददगार भेजू  येशु के सिवाय ये कब है  बात कही किसने - (2) 2. दस्तक वो देता है चाहे, हर दिल में आना  भरता उसको रूह से अपनी  जिसने उसे जाना  जिसका बने है माली वो  कलियाँ लगे खिलने (2) 3. रूहे पाक जो हाजिर है और  रहे खुशामदी  इज्जत दौलत शोहरत जिसकी  उसकी करे तम्जीद  रूह के शोले बरसे जब फिर  बदन लगे जलने (2)

Deep Jale Prabhu Naam Rahe - Lyrics - Gospelactous

  Deep Jale Prabhu Naam Rahe   दीप जले प्रभु नाम रहे  मेरे मंदिर में मंदिर में - (2) 1. साँझ सवेरे ये मन गाये  येशु तेरा नाम , प्रभु येशु तेरा नाम  नाम रहे मन में  प्रभु नाम रहे मन में (2) 2. दीप जलाये राह निहारु  दर्शन को प्रभु दर्शन को  आन बसों मन में  प्रभु आन बसों मन में (2) 3. हे प्रभु दाता विश्वविधाता  नमन करू प्रभु नमन करू  राग रहे मन में  अनुराग जगे मन में (2)

Ye Hai Zameen Ye Asmaan - Lyrics - Gospelactous

  Ye Hai Zameen Ye Asmaan  1. ये है ज़मीं , ये  आसमाँ  तुमसा कोई कहाँ  करते रहे इबादत तेरी हम  तेरी महिमा यहाँ  तो गाओ हाल्लेलुयाह   हाल्ले -हाल्लेलुयाह  हमको ये जीवन दिया  तो गाओ सारे हाल्लेलुयाह   2. तू है प्रभु तू है पिता और  तू हमारा खुदा  थे पापों में , बचाया हमे हो  तेरी महिमा सदा (2)

Dhanyawaad Ke Saath Stuti Gaunga - Lyrics and Chords - Gospelactous

   Dhanyawaad Ke Saath (D)धन्यवाद के साथ स्तुति (F#m)गाऊँगा  हे (G)येशु मेरे (D)खुदा  (D)उपकार तेरे हैं (F#m)बेशुमार  (G)कोटि कोटि स्तुति (D)धन्यवाद  1. (D)योग्यता से बढ़के (F#m)दिया  है अपनी (G)दया से तूने (D)मुझे (2) (Bm)मांगने से ज्यादा (F#m)मिला मुझे  (G)आभारी हूँ प्रभु(D)मैं (2) 2. (D)तू है सच्चा ज़िंदा (F#m)खुदा  है तुझपर (G)ही भरोसा (D)मेरा (2) (Bm)सेवा पूरी करके पा(F#m)ऊ इनाम  (G)प्रभु ऐसा दो वर(D)दान (2)

Awaaz Uthaege Hum Saaz Bajaege - Lyrics- Hindi Worship

   Awaaz Uthaege   आवाज़ उठाएगे ,  हम साज़ बजाएगे  है येशु महान अपना   ये गीत सुनाएँगे  1. संसार की सुंदरता में  ये रूप जो तेरा ही , इन चाँद सितारों में  है अक्श जो तेरा ही (2)  महिमा की तेरी बातें , हम सबको बताएगे , है येशु महान  2. दिल तेरा खजाना है  एक पाक मोहब्बत का  थाह पा न सका कोई  सागर है तू उल्फत का (2) हम तेरी मोहोब्बत से  दिल अपना सजाएगे , है येशु महान  3. न देख सका हमको  तू पाप के सागर में  और बनके मनुष्य आया  आकश से सागर में (२) मुक्ति का तू दाता है  दुनिया को बताएगे , है येशु महान   

Ashish Tumse Chahte Hai - Lyrics- Hindi Christian Song

  Ashish Tumse Chahte Hai आशीष तुमसे चाहते है  हे स्वर्गीय पिता हम आते है  1. न कोई खूबी है न लियाकत  बख्शो हमको अपनी ताकत  (2) खाली दिलो को लाते है  (2) 2. हमने बहुत ख़ताये की है  रहे निकम्मे जफाये की है  (2) शर्म से सर झुक जाते है  (2) 3. तुम हो शक्तिमान प्रभु जी  दया भी है अपार प्रभु जी  (2) स्तुति हम सब गाते है  (2) 4. भूलो न इन बन्दों को तुम  क्रूस पर दुःख जो सहते थे तुम  (2) उस ही प्रेम को चाहते है (2)

Mahima Se Tu Jo Bhara Hua - Lyrics

    Mahima Se Tu Jo Bhara Hua 1.  महिमा से तू जो भरा हुआ  ज्योति में सदा रहने वाला  मनुष्य में तूने जन्म लिया  फिर से येशु जग में तू आयेगा  आयेगा येशु आयेगा (2) 2.  भूमि आकाश में समां न सका  मंदिरों में तू रह न सका  नम्र होकर चरनी में पैदा हुआ  मनो में हमारे घर तू बना  घर तू बना येशु (2) 3.  खेमे में आकर तू ही बसा  लोगों को अपने लिए फिरा  अगनि और बादल में तू ही दिखा  फिर से येशु अपना जलवा दिखा  जलवा दिखा येशु जलवा दिखा (2) 4.  दानिएल की तूने प्रार्थना सुनी  एज्रा की तूने सहायता की  बाबुल में तूने बेदारी भेजी  अपने लोगों को फिर से दे रिहाई  दे रिहाई येशु दे रिहाई (2) 5.  तू ही हमारा राजा है  तू ही मुक्तिदाता है  फिर से आने वाला है  प्यारे प्रभु येशु तू जल्दी आ  जल्दी आ येशु जल्दी आ (2)

Mero Man Lago Yeshu Ji Ke Dhyan - Lyrics - Gospelactous

  Mero Man Lago मेरो मन लागो ( 2) येशुजी के ध्यान प्रभु जी के ध्यान  1.  प्रेम तेरे की रीत निराली  तेरी निराली शान (2) 2. पापिन कारण क्रूस उठाया  दे दी अपनी जान  (2) 3. जो कोई तेरी शरण में आया बच गए उसके प्राण  (2) 4. प्रार्थना में जो कुछ तुझसे माँगा  पूरे किये अरमान  (2) 5. जिसने तेरा दामन छुवा  पायी शिफा उसी आन  (2) 6. विनती हमारी सुनिए येशु जी  दीजे अपना ज्ञान  (2)

Jay Jay Yeshu Jay Jay Yeshu - Lyrics - Gospelactous

  Jay Jay Yeshu  जय जय यीशु , जय जय यीशु  जय प्रभु जय , जय जयकार  सृजनहार , पालनहार , तारणहार  1.  दीनो का दुःख हरने वाला  हृदय में शांति भरने वाला  जय जन रंजन , जय दुःख भंजन  जय जयकार२. 2. नरतन धार लियो अवतार  दे जिन प्राण कियो छुटकारा  जय जगत्राता , जय सुखदाता  जय जयकार  ३. मृत्यु बंधन भंजनहारा  अक्षय जीवन देवनहारा  रोगिन शोकिन एक अधारा  जय जयकार  4. जय जयकार करो सब प्यारो  नर नारी एक संग पुकारो  नारे मारो जय ललकारो  जय जयकार 

Mera Jeevan Mera Tan Man - Hindi - Lyrics and Chords - Gospelactous

Image
  Mera Jeevan - Lyrics and Chords Capo on 2 Frect (Em) मेरा जीवन (C)मेरा तन मन  (Am)तू है (Em)खुदा  (Em) मेरा जीवन  (C) मेरा तन मन  तू है  (Em) खुदा  (G)मेरे लिए (Am)जान दी (B)खुदा का (C)मेमना  (G)मेरे लिए (Am)आने वाला (Bm)ओ मसी(C)हा  (Em) मेरा जीवन  (C) मेरा तन मन  तू है  (Em) खुदा (Em) खोया (Am)हुआ था  (Em) तूने ढूँढ़ (Am)लिया  (Em) मुझको (Am)बचाने तूने (B)जान तक दिया (2) (G)क्या दे (Am)सकता हूँ (D)बदले में तेरे 9G)प्यार के  (Em) टूटा हुआ ये (Am)दिल तुझे (B)समर्पण  (C) करू  (Em) मृत्यु को (Am)हराकर तू  (Em) मृत्युंजय (Am)हुआ  (Em) रूह से (Am)भरके मुझको (B)परिपूर्ण किया  (G)बहुमूल्य (Am)प्रेम का (D)गवाह बनकर (G)मैं  (Em)पूरे सं(Am)सार में ये (B)प्रकट  (C) करू  (Em)तू ही (C)तू ही (Am)तू ही   (Em)खुदा

Prabhu Mahaan Vicharu Karya Tere - Lyrics

Image
   1. प्रभु महान वीचारु कार्य तेरे  कितने अद्भुद जो तूने बनाये  देखूँ तारे सुनू गर्जन भयंकर  सामर्थ तेरी सारे भूमण्डल  पर  प्रशंषा होवे प्रभु येशु की  कितना महान - कितना महान (2)   2. वन के बीच में , तराई मध्य विचरू  मधुर संगीत मैं चिड़ियों का सुनु  पहाड़ विशाल से , जब मैं नीचें देखु  झरने बहते लगती शीतल वायू  प्रशंशा। .... 3. जब सोचता हूँ की पिता अपना पुत्र  मरने भेजा है वर्णन से अपार  की क्रूस पर उसने मेरे पाप सब लेकर  रक्त बहाया की मेरा हो उद्धार  ४. मसीह आवेगा शब्द तुरही का होगा  मुझे लेगा जहां आनंद महान  तब झुकूँगा साथ आदर भक्ति दीनता  और गाऊँगा प्रभु कितना महान 

Bolo Jai Milkar Jai - Lyrics - Gospelactous

  बोलो जय मिलकर जय  बोलो जय येशु की जय  बोलो जय जय जय  1. तेरे प्रेम की यही रीत  मन  में भर दे अपनी प्रीत  तेरे प्रेम के गाये गीत  हाल्लेलुयाह (2) 2. क्रूस पर अपना खून बहा  मुझ पापी को दी शिफा  मन मेरे बोल सदा  हाल्लेलुयाह (2) 3. तेरी कुदरत की यह शान  खुद ही दाता खुद ही दान  पूरे कर मन के अरमान  हाल्लेलुयाह (2) 4. खिदमत अपनी ले मुझसे  इस मंदिर में तू बसे  हिन्द में तेरा नाम रहे  हाल्लेलुयाह (2)

Param Pita Ki Hum Stuti Gaaye - Lyrics

  Param Pita Ki Hum Stuti Gaaye   परम पिता की हम स्तुति गाये  वो ही है जो बचता हमे  सारे पापों को करता क्षमा  सारे रोगों को करता चंगा   1. धन्यवाद दें उसके आसनों में  आनंद से आये उसके चरणों में  संगीत गाके खुशी से  मुक्ति की चट्टान को जय ललकारे  2. वो ही हमारा है परम पिता  तरस खता है सर्व सदा  पूरब से पश्चिम जितनी दूर  उतनी दूर किये हमारे गुनाह  3. माँ की तरह उसने दी तस्सली  दुनिया के खतरों में छोड़ा नहीं  खालिस दूध कलाम का दिया  और दी हमेशा की जिंदगी  4. चरवाहे की मानिन्द ढूंढा उसने  पापों की कीच से निकाला हमे  हमको बचाने को जान अपनी दी  ताकि हाथ में हम उसके रहे  5. घोसले को बार बार तोड़कर उसने  चाहा की सीखे हम उड़ना उससे  परो पर उठाया उकाब की तरह  ताकि हमको चोट न लगे 

Mahima Ho Teri - Lyrics - Christian Song - Gospelactous

Image
    Mahima Ho Teri   1. करते है तेरी हम स्तुति  हृदय की गहराईयों से  यीशु तू ही है  तू ही है हमारा प्रभु  महिमा हो तेरी - हाल्लेलुयाह  महिमा हो तेरी ,  ऊँचा और ऊँचा  सबसे ऊँचा रहे तेरा नाम  - (2) २. आत्मा और सच्चाइयों से  तेरी आराधना करेंगे  येशु तू ही है , तू ही है हमारा प्रभु (२) 

Mere Mehboob Pyaare Masiha - Lyrics

  मेरे मेहबूब प्यारे मसीहा  किस जगह तेरा जलवा नहीं है  किस जगह तेरी शोहरत नहीं है  किस जगह तेरा चर्चा नहीं है  1. लोग पीते हैं और गिर जाते है  मैं तो पीता हूँ गिरता नहीं हूँ  मैं तो पीता हूँ दर पे मसीह के  को अंगूरों का सिरका नहीं है  2. मर गयी थी वो याईर की बेटी  तूने उसपे निगाहे करम की  कर दिया उसको जिन्दा यह कहकर  ये तो सोती है मुर्दा नहीं है  3. आँख वालो ने तुझको है देखा  कान वालो ने तुझको सुना है  तुझको पहचानते है वो इंसान  जिनकी आँखों में पर्दा नहीं है  4. जिसमे शामिल न हो इश्क़ तेरा  वह परस्तिश , परस्तिश नहीं है  तेरे कदमो पे होता नहीं जो  कोई सिजदा वह सिजदा नहीं है | 

Haath Uthakar Gaunga - Lyrics and Chords - Bridge Music

  Capo on 2nd Frect   (G)येशु मसीह (C)भरोसा मेरा  (Em)तू ही (D)सहारा है (G)मेरा  (G) मुश्किल समय में (C)तू  ही दिलासा  (Em)साथ (D)रहेगा तू (G)सदा  (C)करुणा भलाई (G)तेरी  (C)सदा रहेगी (D)मुझपर  (C)तेरी विश्वासयोग्य(G)ता  (C)देखूगा मैं उम्र(D)भर  (G)मैं हाँथ उठाकर (C)गाऊँगा , येशु (D)तेरा नाम रहे (G)ऊँचा  (G)मैं हाँथ उठाकर (C)गाऊँगा , येशु (D)तेरा नाम रहे (G)ऊँचा  (G)मौत से है (C)बचाया तूने  (Em)जीवन (D)नया है दे (G)दिया  (G)नाम लेकर (C)पुकारा मुझे  (Em)महिमा से (D)मुझको भर (D)दिया  (C)करुणा भलाई (G)तेरी  (C)सदा रहेगी (D)मुझपर  (C)तेरी विश्वासयोग्य(G)ता  (C)देखूगा मैं उम्र(D)भर  (G)मैं हाँथ उठाकर (C)गाऊँगा , येशु (D)तेरा नाम रहे (G)ऊँचा  (G)मैं हाँथ उठाकर (C)गाऊँगा , येशु (D)तेरा नाम रहे (G)ऊँचा  आदर और महिमा हो तेरी  तू ही हमारा खुदा  पूरी हो तेरी ही मर्जी  आये तेरा राज्य यहाँ 

Vandana Karte Hai Hum - Lyrics

  वंदना करते हैं हम   वंदना करते हैं हम  हृदय को तेरे सामने  लाकर रखते है हम    1. हृदय में मेरे मसीहा  जीवन दीप जला  हृदय के पापों को धोकर (2) प्रेम की राह दिखा |  2. मैं हूँ निर्बल मानव  पापों के सागर में खोया (2) अब तुम सम्भालो यीशु जी  भव सागर में हूँ खोया |  3. शक्ति दे दे मुझको  मेरा नहीं कोई मीत (2) जीवन को मेरे ले लो  गाऊ मैं तेरे ही गीत | 

Naare Lagao Or Gaao Re - Lyrics

  नारे लगाओ और गाओ रे  झंडा मसीह का फैलाओ रे  हाल्लेलुयाह हाल्लेलुयाह ( 2 )  1. जीवन से उलझा  हुआ राही  येशु के पास तुम आओ रे  गम की ये राहें सब छोड़ो  जिंदगी में अब कुछ जोड़ो रे  2. लम्बा सफर जिंदगी का  सच्चाई कोई न जाने रे  आखें ऊपर को लगाओ  येशु के पास तुम आओ रे  3. येशु का मृत्यु हुआ है  पापों का अंत हुआ है  खुशियां वो बाँट रहा है  प्रेम प्रेम की धारा बही है | 

Swagat Pavita Aatma - Welcome Holy Spirit - Lyrics

  स्वागत पवित्र आत्मा  हम है तेरे सम्मुख  अपनी सामर्थ से भर  मुझमे वास कर  तू ही मेरा जीवन जल  सोता है अनंत का  सलाहकार व मददगार  नियंत्रित मुझे कर

Tu Mera Sharansthan ( Here I am) - Lyrics

  तू मेरा शरणस्थान , तू मेरा गढ़ है  संकट में मेरा दोस्त, मेरा प्रभु  आराधना करू , मैं पूरे दिल से  मैं तुझे ढूंढूगा सम्पूर्ण जीवन से  तेरी सेवा करुगा , मेरी साड़ी चीजों से  मैं हु यहां मैं हूँ यहां प्रभु (3) मैं हूँ यहाँ  उद्धारक मेरा तू , मेरी चंगाई है  संकट में सामर्थ हैं , मेरा प्रभु।   तू मेरा चरवाहा , मुझको चराएगा  मुझको सम्भालेगा , मेरा प्रभु।   You are my refuge You are my fortress You are my friend in need You are my God. I will worship you With all of my heart I will seek your face All through my Life I will serve you Lord, With all that I have Here I am, Here I am O Lord (3) Here I am.... You are my Saviour You are my healer You are my strength in need You are my God You are my Shepherd You are my Comfort You are my hiding place You are my God

Gate Hai Bajate Hai - Lyrics

  गाते है , बजाते है  खुशियाँ हम मनाते हैं  क्योकि परमेश्वर हमारे साथ हैं |   १. जिसने हमको बनाया  जिसने तुमको बनाया , जिसने सबको बनाया  वो परमेश्वर  हमारे साथ है |  २. पापों में क्यों मरते हो प्यारो  येशु को तुम अपनाओ  पापों से मुक्ति तुम पाओ  हमारे साथ तुम भी ये गाओ | 

Tu Raaj Kare Lyrics and Chords - Sheldon Bhengra

  Tu Raaj Kare by Sheldon Bhengra Capo on 4th Fret   1.  (G) तूने कि (C) या  (G) खाली अपने  (Em) आप को    (G) छोड़ी सारी महि (D) मा  (G) होकर  (C) खुदा किया  (G) शून्य अपने  (Em) आप को  (G) बना मनुष्य  (D) समान           ( Can you C in place of G) (C) बन गया दास  (D) समान  (Am) मृत्यु  (G) सही हाँ  (C) मृत्यू क्रूस  (D) की  (C) और हुआ सबसे  (D) महान  (G) तू राज करे  (D) तू राज करे  (Em) तू राज करे सारी  (C)  दुनिया पे  (G) घुटने टिके सारे  (D) घुटने टिके  (Em) घुटने टिके येशु  (C) नाम के लिए  2.  (G) आसमानो  (C) में है  (G) स्थिर तेरा  (Em) सिंघासन  (G) पराक्रमी  (D) खुदा           ( Can also use C in place of G ) (G) महिमा  (C) से  (G) अब फैले तेरा  (Em) शासन  (C) कदमो पे सारा  (D) जहाँ  (C) सजदे में हर इं (D) सान  (...

Jab Se Tum Mile - Yeshua Band - Lyrics

  This is a love song to my King Forever I am gonna sing ( 2)  जब से तुम मिले , दीवाने हम बने  जब  से तुम मिले , तेरे प्यार में खो गए (2) येशु की जय , येशु की जय  येशु की जय , हम गाये सदा (२) This is a love song to my King Forever I am gonna sing ( 2) जाने ये क्या  हो गया है मुझे  I feel like I'm falling in Love everyday तू जब से आया इस दिल में मेरे  Your love's all around, my fear gone away चाहे ये दुनिया हम पे हॅसे  We gonna shout , we gonna sing  जब से तुम मिले , दीवाने हम बने  जब  से तुम मिले , तेरे प्यार में खो गए (2) येशु की जय , येशु की जय  येशु की जय , हम गाये सदा (२) किया जो तूने मेरे लिए  I feel like the sun shining all day तेरे ही पीछे हम दौड़ेंगे  No matter what the world gonna say चाहे ये दुनिया हम पे हॅसे  We gonna shout , we gonna say जब से तुम मिले , दीवाने हम बने  जब  से तुम मिले , तेरे प्यार में खो गए  येशु की जय , येशु की जय  येशु की जय , हम गाये सदा (२)

Azaad Hoon Chords ( Sheldon Bhangera)

  G-D-G तू ही है (G)वो जो (D)मुझको (G)छुड़ाता   तू ही है  (Em) वो जो (D) मुझको (C) संभालता  देखता (G) हूँ मैं (D) जब  तेरे (Em) क्रूस की (C)और  तू ही है(G) वो जो (D) मुझको बचा (G)ता  मैं आज़ा(G) (C) द (G) हूँ  मैं आज़ा(Em)द तेरे (D) लहू से हुआ (C) हूँ  मैं आज़ा (G) (C)द (G) हूँ  मैं आज़ा (Em) द तेरे (D)लहू से हुआ (C)हूँ  टूटे सारे (Em) बंधन (D) आज़ाद मैं हुआ (G) हूँ  मैं आ (Em) ज़ाद तेरे (D) लहूं से हुआ (C) हूँ  Hope you like this.  Buy Christian T-Shirts , posters, Mugs, Badges, Notebooks and more here -  www.facebook.com/graceupongrace.in/

Aradhana Ho Aradhana Lyrics

Image
  Aradhana ho aradhana worship song १.         आराधना हो आराधना             खुदावंद येशु के आराधना २.         शांतिदाता की आराधना मुक्तिदाता की आराधना ३.         पवित्र दिल से आराधना जीवनदाता की आराधना ४.        मेरे मसीहा की आराधना जीवनदाता की आराधना 5. दूतों के संग संग आराधना                 स्तुति प्रशंषा आराधना  Thank you for being here. Subscribe us for Hindi Christian Music and other useful stuffs.  Follow us on Facebook -  https://www.facebook.com/gospelactous   God bless you.

Aawaz Uthaege Hum Saaz Bajaege Lyrics

Image
  आवाज़    उठाएगे हम साज बजायेगे है येशु महान अपना ये गीत सुनायेगे १-        संसार की सुन्दरता में ये रूप जो तेरा ही इन चाँद सितारों में है अक्स जो तेरा ही -२ महिमा की तेरी बातें हम सबको बतायेगे है येशु ..... २-       दिल तेरा खजाना है एक पाक मोहोब्बत का थाह पा न सका कोई सागर है तू उल्फत का-२ हम तेरी मोहोब्बत से दिल अपना सजायेगे है येशु ....... ३-       न देख सका हमको तू पाप के सागर में और बनके मनुष्य आया आकाश से सागर में -२ मुक्ति का तू दाता है दुनिया को बतायेगे है येशु ...... Thank you for being here. Subscribe us for Hindi Christian Music and other useful stuffs.  Follow us on Facebook -  https://www.facebook.com/gospelactous   God bless you.

Aaj Ka Ye Din Yahowa Ne Banaya Hai lyrics

Image
  आज का दिन यहोवा ने बनाया है हम इसमें आनंदित हो आनंदित हो १-        प्रभु को महिमा मिले, चाहे हो मेरा अपमान वो बढे मैं घटु , रहे इसी का ध्यान -२ २-       स्तुति प्रशंषा करे क्यो न कुछ होता रहे उसको हम भाते रहे चाहे जहां भी रहे -२ ३-       आता हूँ तेरे पास मुझको है तुझसे आस मुझको कबूल करले पापों से शुद्ध कर दे -२ ४-       जीवन से ज्योति जले ,जीवन ये एसा बने ज्योति में चल हम सके यही दुआ है तुझसे -२ Thank you for being here. Subscribe us for Hindi Christian Music and other useful stuffs.  Follow us on Facebook -  https://www.facebook.com/gospelactous   God bless you.

Chal Pade Yeshu Ke Saath Hum lyrics

Image
  चल पड़े येशु के साथ हम अंधियारी राह में तू रोशिनी बन मेरे मार्ग का उजियाला है तेरा वचन तेरी शब्दों के ज्योति में बढ़ते है मेरे कदम  डरना नहीं तेरे पास ही होगा वो चाहे तू अंधियारी तराई में हो  येशु ही मार्ग है , वो सत्य  वो जीवन मेरा  चल पड़े येशु के साथ हम ...... तू हरा नहीं , विजयता से भी बढ़के तू  बुलाया गया , चुना हुआ वंश है तू  येरिहो की दीवारे क्या रोक सकेगी तुझे  तेरे साए से एक दिन हो जाएगा Thank you for being here.  Buy Christian T-Shirts , posters, Mugs, Badges, Notebooks and more here -  www.facebook.com/graceupongrace.in/   Subscribe us for Hindi Christian Music and other useful stuffs. 

Mera Prabhu Janma lyrics - Gospelactous

  मेरा प्रभु जन्मा , प्यारा प्रभु जन्मा पापिन कारण , तारण मेरा प्यारा प्रभु जन्मा १-        मरियम बैठी अपने घर में आया दूत स्वर्ग से बोला कुवारी मरियम से की लो सलाम हमारा जी २-        मरियम बैठी गोशाले में राजा बालक चरनी में आये गडरिये दंडवत करने सारे जग के त्राता को ३-        आगे आगे तारा , पीछे पीछे पंडित लोग सोना मुर लोबान चढाते करते उसकी महिमा जी