Gunhegaron Ko Dene Sahara Lyrics - Gospelactous
गुनहगारों को देने सहारा आया चरनी में तारणहारा येशु प्यारा मसीहा हमारा आया जग का खेवनहार १. मैदानों में दूतों ने गाया पैगाम ख़ुशी का सुनाया पैदा हुआ है येशु हमारा मरियम की आखों का तारा आया चरनी में तारणहारा २. मैदानों में करते रखवाली चमकी रोशिनी खूब निराली पैदा हुआ है येशु जलाली मरियम की आखों का तारा आया चरनी में तारणहारा ३. सोना , मुर्र , लोबान चढ़ाने अपने मुंजी को शीश नवाने सारे भूखे और प्यासों का प्यारा आया चरनी में तारणहारा ४. तुम भी जाकर नज़र चढ़ाओ दिल के दाग मसीह को दिखाओ सारे भूखो और प्यासों का प्यार आया चरनी में तारणहारा